आरएमएल अस्पताल में बनाया गया स्क्रीनिंग वार्ड

 


आरएमएल अस्पताल में बनाया गया स्क्रीनिंग वार्ड


नई दिल्ली। केंद्र सरकार के आरएमएल अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए एक अलग स्थान पर चार कमरों का स्क्रीनिंग वार्ड तैयार किया गया है। कुछ दिनों से खुले आसमान के नीचे ही स्क्रीनिंग और रजिस्ट्रेशन का काम किया जा रहा था। ‘अमर उजाला’ ने शुक्रवार के अंक में इस खामी से जुड़ी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद शनिवार को अस्पताल प्रशासन की ओर से स्क्रीनिंग की नई जगह तय कर ली गई। वार्ड में कोरोना वायरस की जांच के लिए आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, सैंपल लेने आदि व्यवस्था की गई हैं।


 

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, जिस स्थान पर स्क्रीनिंग वार्ड बनाया गया है उसे प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इस जगह पर दूसरे किसी भी मरीज और तीमारदारों के आने-जाने पर रोक लगाई गई है। आरएमएल अस्पताल की प्रवक्ता स्मृति तिवारी ने बताया कि सीसीयू बिल्डिंग के पास चार कमरे तैयार किए गए हैं। यहां कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग के लिए आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया जाता है तो उसे यहां से आईसोलेशन वार्ड में ले जाया जाएगा। यह रास्ता केवल कोरोना संदिग्धों के लिए है। कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग के लिए साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं।