कोरोन ३१ सैंपल में १७ निगेटिव, १३ का इंतजार
गाजियाबाद। देश में जहां कोरोना संदिग्ध केसों की संख्या बढ़ रही है, वहीं गाजियाबादके लिए अच्छी बात यह है कि यहां राजनगर में मिले कोरोना पीड़ित कारोबारी के बाद कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया है। अभी तक जिले से 31 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इसमें से 17 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अभी 13 संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार उनके परिजनों एवं स्वास्थ्य विभाग को है। जिस कारोबारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी, उनकी पत्नी व संपर्क में आने वाले लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है, हालांकि अभी तक उसके बेटे की रिपोर्ट नहीं आई है। उधर, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बेटे में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। इंडोनेशिया से लौटे मोदीनगर के युवक की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। सर्दी-जुकाम होने पर उसे आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। निगेटिव रिपोर्ट होने के बाद कारोबारी के बेटे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि जो तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, उनमें से एक सिंगापुर, एक दुबई व एक चेकोस्लोवाकिया से लौटा था। तीनों में सर्दी, जुकाम व बुखार के लक्षण थे लेकिन उनमें कोरोना की पुष्टि नहीं हुई।