दिल्ली चिड़ियाघर में आइसोलेशन के लिए 12 से अधिक पिंजरे तैयार
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए चिड़ियाघर में भी वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रबंध कर दिए गए हैं। इस कड़ी में प्रशासन ने 12 से अधिक आइसोलेशन केज की व्यवस्था की है। इसके साथ ही आइसोलेशन के लिए जगह को भी चिन्हित कर दिया गया है।
चिड़ियाघर के निदेशक सुनीष बख्शी ने बताया कि प्रशासन के पास पहले से ही अधिक संख्या में पिंजरे हैं। ऐसे में कोरोना जैसी आपदा से निपटने के लिए हमने 12 से अधिक पिंजरों को आइसोलेशन के लिए तैयार रखा है। जिससे आपदा की स्थिति में हम वन्यजीवों को अलग रख सकेंगे। इसके साथ ही चिड़ियाघर में विभिन्न जगह पर आइसोलेशन के लिए जगह को चिन्हित किया गया है।
शेर और बाघों के बाड़ों में सीसीटीवी से बढ़ी निगरानी
सुनील बख्शी ने बताया कि विशेषकर शेर और बाघों के बाड़ों में उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्याे बढ़ा दी गई है। जिससे कैट फैमिली के इन वन्यजीवों पर नजर रखी जा सके।
बाड़ों के अंदर बाहर किया जा रहा है सैनिटाइजेशन
बख्शी ने बताया कि वन्यजीवों की सुरक्षा को देखते हुए बाड़ों के अंदर बाहर भी सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। जिससे बाड़ों के अंदर संक्रमण न फैल सके।