मरकज की मैपिंग की शुरू, पुलिस खंगाल रही जमातियों का डंप डाटा

 


मरकज की मैपिंग की शुरू, पुलिस खंगाल रही जमातियों का डंप डाटा


दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज के पास के डंप डाटा को खंगालना शुरू कर दिया है। इससे ये पता लग सकेगा कि मकरज में कितने लोग आए थे और कितने लोग मरकज में ठहरे थे। अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये पता किया जा रहा है मरकज के पास कितने फोन चल रहे थे और ये फोन कहां-कहां के थे। ये फोन अब कहां-कहां चल रहे हैं।


 

 
अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये लंबी प्रक्रिया जरूरी है, मगर इससे मकरज में ठहरे लोगों का सही आंकड़ा मिल सकेगा। ये भी पता लग जाएगा कि कौन-कौन मरकज के अंदर गए थे। मरकज में आने वाले लोगों का जल्द से जल्द पता कर उन्हें आइसोलेट किया जाएगा। मरकज में जुड़े जमातियों की सटीक जानकारी के लिए मैपिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। 

मैपिंग से मरकज में आए लोगों का पता किया जा रहा है और इस काम में अलग-अलग राज्यों की एजेंसियों का सहयोग लिया जा रहा है। डंप डाटा को खंगालने के लिए जिला पुलिस को भी कहा गया है। ऐसे मोबाइल नंबरों पर नजर रखने के लिए कहा है जो पहले मरकज व उसके पास चल रहे थे और अब कहीं और चल रहे हैं। कुछ आंकड़े जुटाए भी गए हैं। 

दूसरी तरफ अपराध शाखा की टीम ने निजामुद्दीन थाने कुछ कागजात व अन्य जानकारियां ली है। अपराध शाखा के अधिकारियों ने निजामुद्दीन थाने की पुलिस अधिकारियों से बात कर ये जानने की कोशिश की है कि मरकज में लोग कब से आ रहे थे और इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी जाती थी या नहीं। स्थानीय थाना पुलिस को मरकज में भारी संख्या में लोगों के ठहरने के बारे में कब पता लगा था।